समाज सेवक एवं कोटवार आनंदराम चौहान ने किया ग्राम केलवारडबरी का नाम रोशन ,
बेटी रिया के विवाह में 150 लोगों को टीशर्ट का किया वितरण

महासमुंद — बसना विकासखंड के अंतर्गत वनांचल ग्राम केलवारडबरी के कोटवार एवं समाजसेवी आनंद राम चौहान की सक्रियता एवं समाज सेवी भावना के कारण ग्राम केलवारडबरी की एक विशेष पहचान बन गई है। ग्राम केलवारडबरी में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच मुक्त, धुआं मुक्त, राजस्व अतिक्रमण मुक्त, कुपोषण मुक्त, नशा मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से सम्मानित किया गया है।
वनांचल ग्राम केलवारडबरी के कोटवार आनंद राम चौहान द्वारा विगत दिनों अपने सुपुत्री रिया ( सुनिता ) के विवाह में लगभग 150 ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान के लिए 150 लोगों को निशुल्क टी-शर्ट का वितरण किया गया है। जिससे ग्रामीणों द्वारा आनंद राम चौहान के कार्यों की काफी प्रशंसा की जा रही है। समाज सेवा के लिए समर्पित आनंदराम निस्वार्थ रूप से ग्रामीणों की सेवा करने, गांव के विकास के लिये, गांव में स्वच्छता बनाये रखने के लिए, गांव को नशा मुक्त करने के लिए समर्पित हैं। स्वच्छता अभियान नशा मुक्ति अभियान सहित अन्य जनहितकारी कार्यों के लिए आनंद राम चौहान द्वारा किसी से भी किसी तरह का कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा हैं। अपने स्वयं के खर्च से समाज सेवा कार्य में समर्पित हैं।
समाजसेवी एवं ग्राम कोटवार आनंद राम चौहान द्वारा विगत तीन – चार वर्षों से गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को धुआं मुक्त, राजस्व अतिक्रमण मुक्त ग्राम कुपोषण मुक्ति के लिए तथा नशा पान को त्यागने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इतना ही नहीं श्री चौहान के द्वारा ग्रामीणों को पॉलिथीन मुक्त ग्राम बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
समाजसेवी एवं ग्राम कोटवार आनंद राम चौहान के द्वारा ग्रामकेलवारडबरी के आसपास अनेक गांव में यह संदेश घूम घूम कर दिया जा रहा है। साथ ही अँचल के लोगों को नशा मुक्ति, पॉलिथीन मुक्ति के लिए गांव के आम जनता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा श्री चौहान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, ग्रामीण अपने अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने के लिए सहभागिता निभा रहे हैं। इतना ही नहीं राजस्व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए भी आनंदराम चौहान के द्वारा ग्रामीण अंचल में विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि वनांचल ग्राम केलवारडबरी के कोटवार आनंद राम चौहान द्वारा विगत दो वर्ष पूर्व अपने सुपुत्र के विवाह में लगभग 100 ग्रामीणों को नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान के लिए 100 लोगों को निशुल्क टी-शर्ट का वितरण किया गया था। जिससे ग्रामीणों द्वारा आनंद राम चौहान के कार्यों की काफी प्रशंसा की जा रही थी। समाज सेवा के लिए समर्पित आनंदराम निस्वार्थ रूप से ग्रामीणों की सेवा करने, गांव के विकास के लिये, गांव में स्वच्छता बनाये रखने के लिए, गांव को नशा मुक्त करने के लिए समर्पित हैं। स्वच्छता अभियान नशा मुक्ति अभियान सहित अन्य जनहितकारी कार्यों के लिए आनंद राम चौहान द्वारा किसी से भी किसी तरह का कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया जा रहा हैं। अपने स्वयं के खर्च से समाज सेवा कार्य में समर्पित हैं। जिससे आसपास के अनेक गांव में यह अभियान चलाने का प्रयास आनंद राम चौहान के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा ग्रामीण अंचल के नवयुवकों को गांव विकास के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे युवा वर्ग आनंद राम चौहान के मार्गदर्शन में गांव गांव में स्वच्छता अभियान नशा मुक्त अभियान चलाए जाने की मुहिम चल रही है।