विश्व नर्सिंग दिवस के कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. आर एस बारले एवं रोहित कुमार कोसरिया विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक के रूप में हुए शामिल

रायपुर , श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज, नया रायपुर में विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहे। तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ आर एस बारले एवं रोहित कुमार कोसरिया सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का इतिहास इस दिन को मनाने का प्रस्ताव इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस ने साल 1953 में रखा था और साल 1974 में जाकर 12 मई को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के लिए चुना गया। साल 1820 में 12 मई के ही दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता कही जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगल का जन्म हुआ था। इस दिन को फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में चुना गया था।
फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल आधुनिक नर्सिंग की अग्रणी हैं।
विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के अलावा पूरा भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के लोक संस्कृति को नृत्य प्रतियोगिता के रूप में प्रस्तुत किया गया।
सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग कॉलेज के चेयरमेन श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ बालाकृष्णन पी, तथा ट्रस्ट ऑफिसर एस.जगदीश राव तथा कॉलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी गण का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों से समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, मेडल, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ आर एस बारले द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न लोकविधा की जानकारियां दी गई तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने प्रेरणा दिया गया। सम्मानित किए गए छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।