सलडीह के डॉ.मीनकेतन दास हुये सम्मानित,,,,,,,,,,,,,
महासमुंद , प्रेस क्लब वेलफेयर वर्ल्डवाईड फाउंडेशन द्वारा आंध्रप्रदेश के पब्लिक लाइब्रेरी हॉल विशाखापट्टनम में 30 अप्रैल 2025 को आयोजित इंटरनेशनल सोशल अवार्ड सेरेमनी में राष्ट्रभाषा मंदिर सलडीह के राष्ट्रभाषा सेवी साहित्यकार डॉ.मीनकेतन दास को “गेस्ट ऑफ ऑनर “से सम्मानित किया गया। इस ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी में देश के विभिन्न प्रांतों बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा तथा मध्यप्रदेश के विविध क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावान बालक,बालिका, महिला एवं पुरुषों को अनेक सम्मानों जैसे, नेशनल बेस्ट सिंगर अवार्ड, बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड, बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवॉर्ड, नेशनल बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड, इंटरनेशनल किड्स अचीवर अवार्ड, इंटरनेशनल सोशल ऑनरेबल अवार्ड, इंटरनेशनल जर्नलिज्म अवार्ड, इंटरनेशनल हेल्थ केयर अवार्ड, वर्ल्ड पीस अवार्ड, नेशनल बेस्ट राइटर एंड ऑथर अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, डॉ.आंबेडकर इंटरनेशनल अवार्ड सहित अमेरिकन मैरिट काउंसिल से प्रदत्त ऑनरेबल डॉक्टरेट अवार्ड के साथ मेडल, स्मृतिचिन्ह, उपाधि प्रमाणपत्र तथा मानपत्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.मीनकेतन के करकमलों प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. दास ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व संपादन हेतु आयोजक मंडल को साधुवाद देते हुए समस्त प्रतिभा संपन्न विशिष्ट जनों को अवार्ड प्राप्त होने पर बधाइयां दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ स्वाध्याय को निरंतर जारी रखने की अपील की। मीडिया को दिए प्रेसवार्ता में डॉ.मीनकेतन ने समाज के विविध क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहित करने में मीडिया की सक्रियता की सराहना की।