Uncategorizedछत्तीसगढ़
पी.एम.श्री. चनाट में परीक्षा परिणाम घोषित

बसना, पी. एम. श्री. शासकीय प्राथमिक शाला चनाट विकास खंड़ बसना मे दिनांक 30 अप्रेल 2025 को कक्षा 1ली से 5वीँ सत्र 2024-2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा 5 वीँ मे भावेश गहिर 91% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु. देविका 90.5% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं कु रीया गिरी 88% अंक प्राप्त कर कक्षा मे तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम मे कक्षा 4 थी मे कु. नीतू, कु पूनम, कु, हीना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 3री मे कु. रोशनी, कु. गुंजन, कु. सपना, ने क्रमशः प्रथम द्वीतीय तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा दुसरी मे ऐश्वर्या एवं कक्षा पहली मे याचना अव्वल रहे। इसी तरह पुरे स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रधान पाठक नीलाम्बर नायक ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उक्त जानकारी सहायक शिक्षक श्रीमती प्रभा जगत द्वारा दी गई।