बड़ेटेमरी विद्यालय में अंगना म शिक्षा ‘पढ़ई तिहार’ मेले का हुआ आयोजन

बसना, बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी में “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत “पढ़ई तिहार” मेले का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित माताओं द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर ,हार पहनाकर स्वागत किया गया। नवप्रवेशित बच्चों को गतिविधि कराने के लिए 9 काउंटर बनाया गया था। प्रत्येक काउंटर में बच्चों को गतिविधि कराने हेतु आवश्यक सामग्री रखी गई थी, जिसका उपयोग कर नवप्रवेशी बच्चे उत्साह पूर्वक गतिविधियों में भाग लिये। श्रीमती नीलम कुमार सहायक शिक्षिका ने अपने उद्बोधन में माताओं को जागरूक होकर अपने ननिहालों पर घर में विशेष ध्यान देने की बात कही। संकुल समन्वयक वारिस कुमार ने सभी नव प्रवेशित बच्चो को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किये। मथामनी साहू सहायक शिक्षक ने भी इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में बद्रीप्रसाद पटेल,नरेश प्रधान, मिथिला,सुशीला,परमनमोती, सावित्री जगत,लोकेश साव,दिनेश सोनवानी, सेतकुमार साव, स्वमसेवक भीमों ,अजहर हुसैन, छोटेटेमरी प्रधान पाठक गफ्फार खान उपस्थित थे।अंत में स्वल्पहार वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने किया।