गोपनाथ विद्यालय के गरिमा ने बढ़ाई विद्यालय की गरिमा
छात्र-छात्राएँ हुए सम्मानित

सरायपाली- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में विकासखंड सरायपाली में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इस परीक्षा में गोपनाथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों के परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्साहवर्धक और गौरवमयी रही। विद्यालय की गरिमा दास ने 100 में 90 अंकअर्जित कर पूरे विद्यालय को गौरव और गरिमा से भर दिया।प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ब्लाक संयोजक ज्योतिकुमार ठेठवार के कर कमलों से एक सादे कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ठेठवार जी ने कहा यह विद्यालय उत्तम शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। मेरा मन इस विद्यालय की ओर बरबस ही खींचा चला आता है।उन्होंने मंच से विद्यालय के बच्चों के स्कूल परिधान और अनुशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शालेय परिवार ने भी उत्साहपूर्वक बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक गोपनाथ गुरूजी, संचालक जन्मजय नायक, उपसंचालक दुर्गा चरण नायक, प्राचार्य जज्ञसेनी मिश्रा तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।