एसबीआई शाखा बसना में पेंशनर्स लोगों का हुआ सम्मान
पेंशनरों द्वारा बसना शाखा प्रबंधक की हो रही है प्रशंसा

रायपुर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना जिला महासमुंद में पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपेंद्र वर्मा मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय बलौदा बाजार, विशिष्ठ अतिथि पेंशनधारी कल्याण संघ के तहसील अध्यक्ष भगवान प्रसाद सेठ, उपाध्यक्ष कमल लोचन प्रधान एवं रवि लाल पटेल, सचिव रास बिहारी प्रधान, प्रेस क्लब बसना के अध्यक्ष नंदलाल मिश्रा के अतिथ्य में संपन्न हुआ।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना में आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम में एसबीआई एवं अन्य बैंक के लगभग 60 पेंशनर्स सम्मिलित हुये । यह कार्यक्रम अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम था। जो कि पहली बार बसना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना के प्रबंधक मोहम्मद शेख आदिल ने पेंशनरों को साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी के साथ ही साथ हमारी जमा एवं ऋण योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। तथा उन्होने साइबर ठगी से बचाव के तरीके भी बताये।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय कार्यालय बलोदा बाजार के मुख्य प्रबंधक दीपेंद्र वर्मा ने इस एसबीआई के द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं पेंशनर लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को अध्यक्ष भगवान प्रसाद सेठ, कमल लोचन प्रधान, रास बिहार प्रधान, रवि लाल प्रधान, नंदलाल मिश्रा ने भी संबंधित किया।
सम्मान समारोह में उपस्थित पेंशनर्स अपने-अपने समस्याओं को खेतड़ी प्रबंधक एवं बसना शाखा प्रबंधक को बताया साथ ही साथ त्वरित निवारण करने का अनुरोध किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनर्स यूनियन तहसील शाखा बसना के पदाधिकारी सहित सभी पेंशनरों ने भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सम्मान समारोह की सराहना करते हुए आगामी दिनों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहने की सलाह दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ऐसा पेंशनरों का सम्मान आज तक किसी भी अन्य बैंकों के द्वारा नहीं किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना कि यह सराहनी पहला से पेंशनर्स काफी प्रसन्न नजर आए। तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा बसना के शाखा प्रबंधक मोहम्मद शेख आदिल की काफी सराहना की गई।
कार्यक्रम में अन्य बैंक के पेंशनर्स, एस बी आई की सेवा देखते हुए अपना पेंशन अकाउंट एस बी आई में शिफ्ट करने हेतु इच्छुक दिखे। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक दीपेन्द्र वर्मा, मोहम्मद इस्माइल, गुलाल किशोर स्वर्णकार, सज्जाद हसन दानी, के सी साहू, भोपाल ताँडी, बद्री प्रसाद पुरोहित, वैष्णव पात्र, आर बी भोई, आनंद विलास दास,गणेशराम जगत, वृंदावन सतपथी सहित अनेक पेंशनरों की सहभागिता रही।